Fallow

क्या एडल्ट्री (व्यभिचार) अपराध है ?


क्या एडल्ट्री (व्यभिचार)अपराध है ?




दोस्तो हाल ही  में  SDM ज्योति मौर्या नेशनल मीडिया से लेकर सोशल मीडिया में काफी चर्चा में है और ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने आरोप लगाया है की हमारी पत्नी का जिला होमगार्ड कमांडेंट के साथ अवैध संबंध है और वो मुझे धोका दे रही है । ऐसे में लोगो का ज्योति मौर्या पर गुस्सा फूट रहा है लोगो का कहना है की ज्योति मौर्य  अपने पति के  साथ बेवफाई कर रही है जो की गलत है । 
लोग तरह तरह की बाते कर रहे है कुछ लोगो का कहना है की इन्हे इनको पद से हटा देना चाहिए सस्पेंड कर देना चाहिए । ऐसे में कानून क्या कहता है ये भी लोग जानना चाहते है तो आइए आज इस आर्टिकल में विस्तार से चर्चा करेंगे और जानेंगे की क्या कानून की नजर में भी शादी शुदा होने के बावजूद किसी गैर वक्ति से संबंध बनाना सही है या गलत  है। 

एडल्ट्री अब अपराध नही है ( IPC 497 हुई समाप्त )

दोस्तो 27 सितंबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट के  मुख्यन्यायधीश दीपक मिश्रा की 5 सदस्यीय बेंच ने 158 साल पुरानी  ipc की धारा 497 को रद्द कर दिया और कहा कि एडल्ट्री अब अपराध नही है । अब कोई भी महिला किसी भी  पुरुष  के साथ संबंध बना सकती है यह उसका व्यक्तिगत मामला है । और कोई भी पुरुष किसी  भी महिला के साथ उसकी स्वेच्छा से संबंध बना सकता है 

इस वजह से समाप्त हुई आईपीसी की धारा 497


दोस्तो केरल के एक व्यक्ति जोसेफ साइन ने याचिका दायर किया था जिसमे कहा गया था की जब संबंध महिला की सहमति से बने हो तो फिर सजा केवल पुरुष को ही क्यों दिया जाता है ऐसे में संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन हो रहा है जहा पर समानता की बात की जाती है लेकिन यहा तो भेदभाव किया जा  रहा है पुरुषो के साथ इस बात को सुप्रीम कोर्ट ने माना और 27 सितंबर 2018 को आईपीसी की धारा 497 को समाप्त कर दिया । और कहा की सहमति से बने विवाहेतर संबंध अब अपराध नही होंगे । 

 धारा 497 हो सकती है तलाक की वजह 

दोस्तो आईपीसी की धारा 497 को आधार मान कर तलाक लिया जा सकता है अगर हम इसे सरल भाषा में समझे तो  यदि आपकी पत्नी किसी अन्य पुरुष के साथ संबंध बनाती है और आप उसे ऐसा करते हुए देख लेते है तो आप कोर्ट में जाकर ठोस सबूत पेश करके अपनी पत्नी को तलाक दे सकते है  लेकिन आप उस महिला को ऐसा करने से रोक नही सकते है । 

पति का पत्नी पर मालिकाना हक नही होगा।

दोस्तो कोर्ट ने ये भी कहा की पत्नी पर पति का कोई हक नही है अर्थात  पति  पत्नी का मालिक नही है उस पर अधिकार नही जमा सकता है यह उस महिला का व्यक्तिगत जीवन है वह किसी के साथ भी अपनी स्वेच्छा से संबंध  बना सकती है । 

 अवैध संबंध  एडल्ट्री ,कानून की नजर में भले ही  सही  हो सकता है लेकिन भारतीय संस्कृति के अनुसार आज भी  गलत है 

दोस्तो हमारे देश की संस्कृति  के अनुसार अवैध संबंध  एकदम गलत है हमारा भारतीय समाज इस बात को स्वीकार नही करता है इसी लिए यदि हमारे भारतीय समाज में ऐसी कोई व्यक्ति कदम उठाता है तो वह कानून की नजर में भले ही दोषी न हो लेकिन भारतीय संकृति  और समाज के अनुसार दोषी माना जाता है वैसे अगर देखा जाए तो अवैध संबंधों से कोई समाज में अच्छा संदेश नही जाता है और न ही कोई एक स्वस्थ और सभ्य समाज का निर्माण होता है  हमारे देश में महिलाओं को माता या बहन की नजर से ही देखा जाता है और प्राचीन काल से ही महिलाओं को एक देवी का स्वरूप माना गया है हमारे देश में महिलाओं  को घर की लक्ष्मी कहा जाता है  हमारा देश माता सीता और  सती अंसुइया और सावित्री बाई फुले  झासी की रानी  का  देश है जहा महिलाओं की  पतिवृता धर्म और  अपने देश या राज्य की सुरक्षा की वीरगाधा सामिल है 


निष्कर्ष 

दोस्तो ऐसे ही  रोचक  जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Populer person ब्लॉग को फॉलो करे और हमारी वेबसाइट www.rajumaurya.inमें जाए और हमारे अन्य महत्वपूर्ण आर्टिकल पढ़ सकते है । 


इन्हे भी पढ़े 👉https://www.rajumaurya.in



इन्हे भी पढ़े👉https://www.rajumaurya.in


कोई टिप्पणी नहीं

क्या एडल्ट्री (व्यभिचार) अपराध है ?

क्या एडल्ट्री (व्यभिचार)अपराध है ? दोस्तो हाल ही  में  SDM ज्योति मौर्या नेशनल मीडिया से लेकर सोशल मीडिया में काफी चर्चा में है और ज्योति मौ...

Blogger द्वारा संचालित.