Shahrukh Khan Bio.Net worth 2023 शाहरुख खान की संपत्ति
Shahrukh Khan Networth 2023 शाहरुख खान नेटवर्थ, जीवनी।
शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 में नई दिल्ली में हुआ था । इनके पिता जी ताज मोहम्मद खान और माता लाइफ फातिमा है । शाहरुख खान का बचपन बेहद गरीबी में बीता है । गरीबी के दिनों का संघर्ष करते हुए इन्होंने अपना करियर फिल्म जगत की ओर मोड़ा । इनकी पहली हिट फिल्म दीवाना है वही से इनके किस्मत के सितारे चमकने शुरू हो गए इन्होंने अपनी शादी एक हिंदू पंजाबी लड़की गौरी खान से की। शाहरुख खान को किंग खान , बादशाह के उपनामों से भी जाना जाता है ।हाल ही में इनकी फिल्म पठान काफी चर्चा में रही है और अच्छी कमाई के रिकार्ड बनाया।
शाहरुख खान प्रसिद्ध अभिनेता, उद्यमी और परोपकारी व्यक्ति हैं। अपनी जबरदस्त प्रतिभा, करिश्मा और व्यावसायिक कौशल के साथ, खान ने बड़े पैमाने पर शुद्ध संपत्ति अर्जित की है और दुनिया के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक है।
शाहरुख खान का नेटवर्थ 2023
शाहरुख खान की चर्चित फिल्मे
शाहरुख खान के बीवी बच्चे
शाहरुख खान की वाइफ का नाम गौरी खान है जो भारतीय सिनेमा में फिल्म निर्माता और फैशन डिजाइनर हैं। किंग खान के 2 बेटे आर्यन, अबराम हैं। और उनकी बेटी का नाम सुहाना खान है।
शाहरुख खान का हाउस
शाहरुख का Hause मन्नत देश के सबसे महंगे घरों में से एक है। इस बंगले की कीमत करीब 250 करोड़ रुपए मानी जाती है। शाहरुख खान का ये घर मुबई में है यहां लोग सेल्फी लेने के लिए जरूर आते है। ये एक सी फेसिंग हाउस है और इसमें 6 फ्लोर हैं। इनके पास एक दुबई में भी घर है जो की चर्चा में अक्सर बना रहता है ।
जाने अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान में से किसके पास है ज्यादा पैसा पढ़े https://www.rajumaurya.in
Post a Comment