Fallow

Shahrukh Khan Bio.Net worth 2023 शाहरुख खान की संपत्ति





Shahrukh Khan Networth 2023 शाहरुख खान नेटवर्थ, जीवनी।

शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 में नई दिल्ली में हुआ था । इनके पिता जी ताज मोहम्मद खान और माता लाइफ फातिमा  है । शाहरुख खान का बचपन बेहद गरीबी में बीता है । गरीबी के दिनों का संघर्ष करते हुए इन्होंने अपना करियर फिल्म जगत की ओर मोड़ा । इनकी पहली हिट फिल्म  दीवाना है वही से इनके किस्मत के सितारे चमकने शुरू हो गए इन्होंने अपनी शादी एक हिंदू पंजाबी लड़की  गौरी खान से की।  शाहरुख खान को  किंग खान , बादशाह के उपनामों से भी  जाना जाता है ।हाल ही में इनकी फिल्म पठान काफी चर्चा में रही है और अच्छी कमाई के रिकार्ड बनाया। 

शाहरुख खान  प्रसिद्ध अभिनेता, उद्यमी और परोपकारी व्यक्ति हैं। अपनी जबरदस्त प्रतिभा, करिश्मा और व्यावसायिक कौशल के साथ, खान ने बड़े पैमाने पर शुद्ध संपत्ति अर्जित की है और दुनिया के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक  है। 

शाहरुख खान का नेटवर्थ 2023 

शाहरुख खान की  नेटवर्थ  2023 में $730 मिलियन है । अगर हम भारतीय रुपए में देखे तो लगभग 6000 करोड़ रुपए है। 
शाहरुख खान की पिछले  पांच वर्षो की नेटवर्थ इस प्रकार है।
2023 .   730  मिलियन डालर 
2022.    770 मिलियन डालर 
2021.    730 मिलियन डालर 
2020 .   710 मिलियन डालर 
2019.    690 मिलियन डालर 
वर्तमान में शाहरुख खान 6 हजार करोड़ के मालिक है । 





शाहरुख खान की चर्चित फिल्मे 

शाहरुख खान की पहली हिट फिल्म दीवाना थी शाहरुख  खान ने वैसे तो  100 से अधिक फिल्मे की है ।
दोस्तो यहां हम आपको कुछ चर्चित फिल्मों के बारे में जानकारी साझा कर रहे है । जो इस प्रकार है ।
दीवाना 
बाजीगर (1993)
करन अर्जुन (1995)
कोयला (1997)
मोहब्बते (2000)
कभी खुशी कभी गम (2001)
देवदास (2002)
चक दे इंडिया (2007)
पठान (2023 ) 

 शाहरुख खान के बीवी बच्चे 

शाहरुख खान की वाइफ  का नाम गौरी खान है जो भारतीय सिनेमा में फिल्म निर्माता और फैशन डिजाइनर हैं। किंग खान के 2 बेटे आर्यन, अबराम हैं।  और उनकी बेटी का नाम सुहाना खान  है।

शाहरुख खान का हाउस 

शाहरुख का Hause मन्नत देश के सबसे महंगे घरों में से एक है। इस बंगले की कीमत करीब 250 करोड़ रुपए मानी जाती है। शाहरुख  खान का ये घर मुबई में है यहां लोग सेल्फी लेने के लिए जरूर आते है। ये एक सी फेसिंग हाउस है और इसमें 6 फ्लोर हैं।  इनके पास एक दुबई में भी घर है जो की चर्चा में अक्सर बना रहता है । 



जाने अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान में से किसके पास  है ज्यादा पैसा   पढ़े https://www.rajumaurya.in 

शाहरूख खान है महंगी कार के शौकीन 

शाहरुख खान  महंगी लग्जरी गाड़ियों के शौकीन है इनके पास अनेक प्रकार की महंगी गाडियां है इनमे से कुछ इस प्रकार है
BMW6
BMW7 
आउडी ए6 
लैंड क्रूज 

FAQS

Q.1. शाहरुख खान के पास कितनी संपत्ति है 
Ans. 730 मिलियन डॉलर 
Q.1. इनके कितने बच्चे है 
Ans. तीन बच्चे है । दो बेटे एक बेटी ।

निष्कर्ष 

दोस्तो हमने इस आर्टिकल में शाहरुख खान के बारे में जानकारी शेयर किए है उम्मीद है आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई होंगी। 

प्रभास  बाहुबली के बारे में पढ़ेhttps://www.rajumaurya.in

अमिताभ बच्चन के बारे में पढ़े https://www.rajumaurya.in

कृति सनोन के  बारे में पढ़े https://www.rajumaurya.in 





कोई टिप्पणी नहीं

क्या एडल्ट्री (व्यभिचार) अपराध है ?

क्या एडल्ट्री (व्यभिचार)अपराध है ? दोस्तो हाल ही  में  SDM ज्योति मौर्या नेशनल मीडिया से लेकर सोशल मीडिया में काफी चर्चा में है और ज्योति मौ...

Blogger द्वारा संचालित.