Prabhas Biography In hindi आदिपुरुष प्रभास की जीवनी,आयु और लंबाई , नेटवर्थ
Prabhash Biography In Hindi आदिपुरुष प्रभास की जीवनी , आयु और लंबाई
प्रभास का संक्षिप्त जीवन परिचय
अभिनेता प्रभास का प्रारंभिक जीवन
प्रभास का जन्म 23 अक्टूबर 1979 को तमिलनाडु के मद्रास में हुआ था। प्रभात वैसे तो मराठी परिवार से संबंध रखते हैं। प्रभास यह नाम तो बहुत छोटा है। लेकिन इनका वास्तविक नाम उप्पलिपति वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू है । एक बहुत बड़े जाने-माने फिल्म निर्माता के बेटे हैं। इनके पिता का नाम उप्पलिपति वेंकट सूर्यनारायण राजू है। इनकी माता का नाम शिवकुमारी उप्पलिपति है । इनके बड़े भाई प्रमोद उप्पालापत्ति है। जोकि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में, फिल्म प्रोड्यूसर का काम संभालते हैं। इनकी एक बड़ी बहन प्रगति उप्पालापत्ति हैं। प्रभास अपने परिवार में सबसे छोटे हैं। ।
इनके पिता का देहांत 2010 में हो जाने के कारण प्रभास अपने परिवार के साथ हैदराबाद में शिफ्ट हो गए
थे।
प्रभास की एजुकेशन क्या है ?
जाने क्या है प्रभास की हॉबी ?
प्रभास का फिल्मी दुनिया का सफर
• प्रभास ने अपनी पहली फिल्म वर्ष 2002 में ईश्वर को शूट किया और पहली ही फिल्म बहुत बुरी तरह फ्लॉप हुई ।इस फिल्म से प्रभास को अपनी काबिलियत पर शंका होने लगी इसके बाद उनकी कई फिल्मे और आई जो की वो भी फ्लॉप साबित हुई । दरसल प्रभास फिल्म जगत में नही आना चाहते थे । लेकिन उन्होंने अपनी पुरानी गलतियों से सीखा और फिल्म जगत में पूरे मन से लग गए और आखिर उनकी किस्मत का ताला तब खुला जब उनकी फिल्म 2004 में वर्षम रिलीज हुई ।
प्रभास की बाहुबली फिल्म
• प्रभास की फिल्म बाहुबली के बाद उनकी फैन फॉलोइंग कम से कम 10 गुना अधिक हो गई है क्योंकि इस फिल्म में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़े थे।प्रभास को बाहुबली बनाने में 5 साल का समय लगा था इस फिल्म के आने के बाद प्रभास को बाहुबली के नाम से भी जाना जाने लगा ।
• प्रभास की बाहुबली 2. भारत की यह पहली फिल्म थी जो अमेरिका के 800 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी ।
प्रभास की फिल्म आदिपुरुष और विवाद
प्रभास की चर्चित फिल्मे
प्रभास के पसंदीदा अभिनेता कौन है
• प्रभास के पसंदीदा अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान है प्रभास के पसंदीदा अभिनेता शाहरुख खान के बारे में जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे 👉 https://www.rajumaurya.in
प्रभास की इनकम और संपत्ति । Prabhas Net Wort
जाने प्रभास की गर्लफ्रेंड कौन है ।
FAQ.
Q 1. प्रभास की उम्र कितनी है
Ans. 43 साल
Q 2. प्रभास एक फिल्म का कितना चार्ज लेते है
Ans. लगभग 40 करोड़ एक फिल्म का
Q 3 . प्रभास की पत्नी कौन है
Ans अविवाहित है
निष्कर्ष.
दोस्तो हमने इस ब्लॉग में Prabhas Biography in hindi आदिपुरुष प्रभास की जीवनी ,आयु और लंबाई की जानकारी साझा किए है उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा ।
इन्हे भी पढ़े👉 https://www.rajumaurya.in
Post a Comment