Fallow

Prabhas Biography In hindi आदिपुरुष प्रभास की जीवनी,आयु और लंबाई , नेटवर्थ

 Prabhash Biography In Hindi आदिपुरुष   प्रभास की जीवनी , आयु और लंबाई




प्रभास का संक्षिप्त जीवन परिचय 

पूरा नाम . उप्पलिपति वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू 

जन्म        23 अक्टूबर 1979 मद्रास तमिलनाडु

पिता .    स्व. उप्पलिपति सूर्यनारायण राजू 

माता .    शिवकुमारी 

बहन      प्रगति 

आयु।    43 वर्ष 

शिक्षा। बीटेक

लंबाई 183 cm 


अभिनेता प्रभास का प्रारंभिक जीवन 

   प्रभास का जन्म 23 अक्टूबर 1979 को तमिलनाडु के मद्रास में हुआ था। प्रभात वैसे तो मराठी परिवार से संबंध रखते हैं। प्रभास यह नाम तो बहुत छोटा है। लेकिन इनका वास्तविक नाम उप्पलिपति वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू है । एक बहुत बड़े जाने-माने फिल्म निर्माता के बेटे हैं। इनके पिता का नाम उप्पलिपति वेंकट सूर्यनारायण राजू है। इनकी माता का नाम शिवकुमारी उप्पलिपति है । इनके बड़े भाई प्रमोद उप्पालापत्ति है। जोकि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में, फिल्म प्रोड्यूसर का काम संभालते हैं। इनकी एक बड़ी बहन प्रगति उप्पालापत्ति हैं। प्रभास अपने परिवार में सबसे छोटे हैं। ।

इनके पिता का देहांत 2010 में हो जाने के कारण प्रभास अपने परिवार के साथ हैदराबाद में शिफ्ट हो गए

थे।

प्रभास की एजुकेशन क्या है ?

  प्रभास ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई DNR स्कूल, भीमराव से पूर्ण करने के बाद इन्होनें आगे बीटेक की डिग्री हैदराबाद के श्री चैतन्य कॉलेज से प्राप्त किया ।


जाने  क्या है प्रभास की हॉबी ?

दोस्तो  43 वर्षीय प्रभास  एक  भारतीय तेलगू अभिनेता है अगर इनकी  हॉबी  की बात करे तो बॉलीबॉल   खेलना उनकी हॉबी  है  इसके साथ साथ प्रभास  अच्छी किताबे पढ़ना पसंद करते है 

प्रभास का फिल्मी दुनिया का सफर

• प्रभास ने अपनी पहली फिल्म वर्ष 2002 में ईश्वर को  शूट किया और पहली  ही फिल्म बहुत बुरी तरह फ्लॉप हुई ।इस फिल्म से प्रभास को अपनी काबिलियत पर  शंका होने लगी इसके बाद उनकी कई फिल्मे और आई जो की वो भी फ्लॉप साबित हुई । दरसल प्रभास फिल्म जगत में  नही आना चाहते थे । लेकिन उन्होंने  अपनी पुरानी  गलतियों से सीखा और फिल्म जगत में पूरे मन से लग गए और आखिर उनकी किस्मत का ताला तब खुला जब उनकी फिल्म 2004 में  वर्षम रिलीज हुई । 

• इस फिल्म में  तृषा कृष्णन उनकी नायिका का रोल अदा किया  था और यह फिल्म  सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई । 
  

 प्रभास की बाहुबली फिल्म 

• प्रभास की फिल्म बाहुबली के बाद उनकी फैन फॉलोइंग कम से कम 10 गुना अधिक हो गई है क्योंकि इस फिल्म में वर्ल्ड  रिकॉर्ड तोड़े थे।प्रभास को बाहुबली  बनाने में 5 साल का समय लगा था इस फिल्म के आने के बाद प्रभास को बाहुबली के नाम से भी जाना जाने लगा ।

•बाहुबली 2. ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 121 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके एक नया रिकॉर्ड बनाया था । 

 •  प्रभास की बाहुबली 2.  भारत की यह पहली फिल्म थी जो अमेरिका के 800 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी ।

  प्रभास की फिल्म आदिपुरुष और विवाद 

• फिल्म आदिपुरुष इस समय काफी विवादो में घिरी हुई है ऐसे में जहा प्रभास ने इस फिल्म में  राम का रोल अदा किया है और  वही सीता का रोल  कृति सनोन ने किया है ।जाने आदिपुरुष की सीता  कृति सनोन के बारे में https://www.rajumaurya.in

• फिलहाल अभी इस फिल्म का विवाद थमता हुआ नजर नही आ रहा है । 

प्रभास की चर्चित फिल्मे

वर्षम (2004)

छत्रपति (2005)

डार्लिंग (2010)

मिर्ची (2013)

बाहुबली (2015)

बाहुबली 2 .(2017)

राधे राधे (2022)

आदिपुरुष (2023)


प्रभास के पसंदीदा अभिनेता कौन है 

प्रभास के पसंदीदा अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान है  प्रभास के पसंदीदा अभिनेता शाहरुख खान के बारे में जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे 👉 https://www.rajumaurya.in

     प्रभास की इनकम और संपत्ति । Prabhas Net Wort

    • दोस्तो अभिनेता प्रभास की अगर इनकम और संपत्ति की बात करे तो इनके पास चेन्नई में इनका एक हाउस है जिसकी कीमत  65 करोड़  रुपए बताई जा रही है इसके साथ ही साथ इनके पास महंगी कारो का अच्छा खासा कलेक्शन है महंगी गाड़ियों में rang rover , Jaguaar xjr जैसी गाडियां शामिल है । प्रभास अपनी एक फिल्म के लिए लिए 40  करोड़ रुपए की फीस लेते है इनकी नेटवर्थ की बात करे तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2023 में  215 करोड़ रुपए की संपत्ति है । 

जाने प्रभास की  गर्लफ्रेंड कौन है ।

दोस्तो वैसे तो प्रभास की फैंस फॉलोइंग बहुत ज्यादा है और उनके फैंस प्रभास की लाइफ से जुड़ी चीजों को जानने के लिए बहुत उत्सुक रहते है लेकिन जब बात उनकी गर्लफ्रेंड की आती है तो लोगो का intrust और भी बढ़ जाता है की आखिरकार कौन है प्रभास की गर्लफ्रेंड ।वैसे तो प्रभास ने कभी भी मीडिया के सामने इस सब्जेक्ट में किसी का नाम नही बताया है फिरभी अफवाहों में उनकी गर्लफ्रेंड के रूप में   अनुष्का शेट्टी ,कृति सनोन का नाम आता है । इसे  भी पढ़े 👉  https://www.rajumaurya.in

FAQ. 

Q 1. प्रभास की उम्र कितनी है 

Ans. 43 साल 

Q 2. प्रभास एक फिल्म का कितना चार्ज लेते है 

Ans. लगभग 40 करोड़ एक फिल्म का 

Q 3 . प्रभास की पत्नी कौन है 

Ans अविवाहित है


निष्कर्ष.

दोस्तो हमने इस ब्लॉग में Prabhas Biography in hindi आदिपुरुष प्रभास की जीवनी ,आयु और लंबाई की जानकारी साझा किए है  उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा । 

इन्हे भी पढ़े👉 https://www.rajumaurya.in

       👉।    https://www.rajumaurya.in

कोई टिप्पणी नहीं

क्या एडल्ट्री (व्यभिचार) अपराध है ?

क्या एडल्ट्री (व्यभिचार)अपराध है ? दोस्तो हाल ही  में  SDM ज्योति मौर्या नेशनल मीडिया से लेकर सोशल मीडिया में काफी चर्चा में है और ज्योति मौ...

Blogger द्वारा संचालित.