Kriti Sanon biography,Net worth आयु , हाइट और परिवार
कृति सनोन एक भारतीय अभिनेत्री है । कृति सनोन का जन्म नई दिल्ली में 27 जूलाई 1990 को हुआ था इनके पिता राहुल सनोन एक chartered accountanted है इनकी माता गीता सनोन प्रोफेसर है । कृति सनोन अपने एजुकेशन में इंजीनियरिंग की है। इनकी आयु 32 साल है ।
फिल्म आदिपुरुष की सीता कृति सनोन
हाल ही में आई फिल्म आदिपुरुष इस समय काफी आलोचनाओं का सामना कर रही है ।इस फिल्म में राम का किरदार निभाने वाले एक्टर प्रभाष है जबकि सीता का रोल कृति सनोन ने अदा किया है ।
कृति सनोन एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं इनको अपनी पहली सफल पहचान इनकी 2014 में रिलीज हुई फिल्म हीरोपंती से मिली वही से इनके कैरियर की सफल शुरुआत हुई थी ।
कृति सनोन की संक्षिप्त जीवनी
पूरा नाम। कृति सनोन
उपनाम कृति
जन्म। 27 जुलाई 1990
जन्म स्थान नई दिल्ली (भारत )
पिता। राहुल सनोन (CA)
माता। गीता सनोन (प्रोफेसर)
लंबाई 175cm
कृति सनोन की शिक्षा Education क्या है?
कृति की पढ़ाई लिखाई दिल्ली पब्लिक स्कूल से शुरू हुई और इसके बाद इन्होंने अपनी B. tech की पढ़ाई पुरी करते ही इन्हें दो नौकरी के प्रस्ताव मिले लेकिन इन्होंने उन नौकरी के प्रस्तावों को स्वीकार नहीं किया।
कृति सनोन कितनी संपत्ति की मालिक है? Net worth
32 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी कृति सनोन की कमाई के बहुत सारे source है लेकिन इनका मुख्य सोर्स फिल्मों से है इनकी अनुमानित संपत्ति 5मिलियन डालर बताई जा रही है ।
कृति सनोन की हॉबी
कृति सेनन को एक्टिंग के अलावा डांस बहुत पसंद है इनका कहना है कि डांस करने से मन में शांति मिलती है।
कति सेनन को कुकिंग करना काफी अच्छा लगता है
कृति सेनन को घूमने फिरने का शौक है और खास कर इनको समुद्र तट में घूमना बहुत अच्छा लगता है।
कृति सनोन के साथ साथ शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के बारे में भी जाने
https://www.rajumaurya.in
https://www.rajumaurya.in
कृति सनोन को इन पुरुस्कारों से किया गया सम्मानित
2019 में इन्हे इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड मिला।
2022 में इन्हे दादा साहेब फाल्के बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया
कृति सनोन की चर्चित फिल्मे
कृति सनोन की पहली फिल्म हीरोपंती थी जहा से इनके फिल्म जगत की सफल शुरुआत हुई
हीरोपंती
दिलवाले
हाउस फुल
हम दो हमारे दो
राब्ता
2017 में रिलीज फिल्म राब्ता में कृति ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी काम कर चुकी है ।
फिल्म आदिपुरुष में सीता कौन है
हाल ही में आई फिल्म आदिपुरूष में जहा प्रभाष ने राम का किरदार निभाया है वही कृति सनोन ने सीता का रोल किया है फिल्म आदिपुरुष इस समय काफी विवादो में चल रही है
जाने इनके बॉय फ्रेंड के बारे में
कृति सनोन के बारे में लोग जानना उनको फॉलो करना बहुत पसंद करते है उनके जीवन की हर एक चीज को लोग जानना चाहते है लेकिन जब बात उनके बॉय फ्रेंड की हो तो लोगो की दिलचस्पी और बढ़ जाती है और बहुत से सवाल आने लगते है की आखिर कौन है कृति के दिलो में राज करने वाला । वैसे तो कभी भी कृति सनोन मीडिया के सामने अपने बॉय फ्रेंड के बारे में नही बताया है लेकिन उड़ती अफवाहों में कृति सनोन के बॉय फ्रेंड के रूप में अभिनेता प्रभाष का नाम जरूर आता है ।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q.१ कृति के पास कितनी संपत्ति है
Ans. लगभग 5 मिलियन डालर
Q २.कृति की लंबाई कितनी है
Ans. 175 cm
Q.3.कृति की उम्र कितनी है
Ans. 32 वर्ष
निष्कर्ष
दोस्तो हमने इस आर्टिकल में कृति सनोन के बारे में आपको जानकारी देने का प्रयास किया है आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा अपनी राय जरूर दे।
Post a Comment