वर्तमान उपराष्ट्रपति कौन है जाने in india
साथियों वैसे तो आप सब को पता ही होगा की वर्तमान में भारत के उपराष्ट्रपति कौन है और होना भी चाहिए क्योंकि बात जब देश के उपराष्ट्रपति की हो तब तो ये बात और भी खास हो जाती है । फिर भी अगर आपको भारत के उपराष्ट्रपति के बारे जानकारी नही है तो इसमें परेशान होने की कोई बात नही है आज हम इस आर्टिकल में भारत के उपराष्ट्रपति कौन है और उनसे जुड़ी हुई जानकारी पर विस्तार से चर्चा करेंगे ।
जगदीप धनखड़ बने भारत के 14 वे उपराष्ट्रपति
साथियों जगदीप धनखड़ वर्तमान में भारत के उपराष्ट्रपति है । इन्होंने 11 अगस्त 2022 को भारत के 14 वे उपराष्ट्रपति के रूप में सपथ ली है । इन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति एम वैकैया नायडू का पदभार ग्रहण किया है।
जगदीप धनखड़ की संछिप्त जीवनी
नाम जगदीप धनखड़
जन्म 18 मई 1951
पिता। गोकल चंद धनखड़
माता। केसरी देवी धनखड़
जन्म स्थान। राजस्थान के झुंझुनू जिला के किठाना गांव
शिक्षा। स्नातक , L.L.B
लंबाई 182 cm
जगदीप धनखड़ का प्रारंभिक जीवन और एजुकेशन
जगदीप धनखड़ का जन्म 18 मई 1951 को राजस्थान के झुंझुनू जिले के किठाना गांव में हुआ था इनके पिता जी का नाम गोकल चंद धनखड़ और माता का नाम केसरी देवी धनखड़ है।जगदीप धनखड़ जी की प्रारंभिक शिक्षा किठाना गांव से प्रारंभ हुई और उसके बाद चित्तौड़गढ़ के सैनिक स्कूल से शिक्षा पूरी करने के बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी से बी एससी और वकालत की डिग्री हासिल किया ।
जगदीप धनखड़ का वकालत से लेकर राजनीत तक का सफर
जगदीप धनखड़ जी ने अपनी एलएलबी की डिग्री हासिल करने के बाद इन्होंने 1979 में राजस्थान के बार काउंसिल में एक वकील के रूप में अपना दाखिला लिया इसके बाद उन्हें 1990 में राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा वरिष्ठ एडवोकेट के रूप में चुना गया था। वह राजस्थान हाईकोर्ट के बार एसोसिएशन अध्यक्ष भी रह चुके है । इन्होंने मुख्यतः सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ट वकील के रूप में प्रैक्टिस की है और इनका राजनीत करियर की शुरुआत राजस्थान के झुंझुनू जिला के 9 वी लोक सभा सांसद के रूप में जनता दल से चुने जाने पर हुई थी । धनखड़ जी 10 वी विधान सभा सदस्य किशनगंज से भी निर्वाचित हुए थे 2003 को जगदीप धनकड़ जी ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर लिया और तब से अभी तक बीजेपी के सदस्य है।
2019 में बने पश्चिम बंगाल के गवर्नर
20 जुलाई 2019 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इन्हे पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया इसके पश्चात 30 जुलाई को इनको कोलकाता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश TB राधाकृष्ण ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में सपथ दिलाई।
2022 में बने 14 वे उपराष्ट्रपति
दोस्तो 16 जुलाई 2022 को एनडीए की तरफ से प्रदीप धनखड़ को भारत में होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया तो वही सयुक्त विपक्ष की तरफ से कांग्रेस में रह चुकी पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यपाल मार्गेट अल्वा को उम्मीदवार बनाया गया था धनखड़ ने 74.37% वोट पाकर जीत दर्ज कराई थी।
जाने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की हॉबी के बारे में
साथियों अगर धनखड़ जी की हॉबी के बारे में बात करे तो ये किताबे पढ़ना , संगीत सुनना और यात्रा करने के बेहद शौकीन है इन्होंने अमेरिका, कनाडा ,जर्मनी, स्विटजरलैंड, चीन , हांगकांग, न्यूजीलैंड ,आस्ट्रेलिया ,सिंगापुर की यात्राएं की है।
FAQ.
Q 1. जगदीप धनखड़ किस राज्य के है
Ans. राजस्थान
Q 2 . जगदीप धनखड़ को कितनी सैलरी मिलती है
Ans. चार लाख प्रति माह
निष्कर्ष
दोस्तो हमने इस आर्टिकल में वर्तमान उपराष्ट्रपति कौन है जाने in india के बारे में जानकारी साझा किए है उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा ।
👉 ऐसे ही जानकारी से जुड़े हुए ब्लॉग हम आप तक पहुंचाते रहेंगे और अधिक आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.rajumaurya.in पर जाए और हमारे Populer person ब्लॉग में जा कर आर्टिकल पढ़ सकते है । Thankyou
Post a Comment