मनोज मुंतसिर बायोग्राफी आदिपुरुष
मनोज मुंतसिर बायोग्राफी आदिपुरुष
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग व पटकथा लेखक मनोज मुंतसिर को दर्शकों की आलोचनाओं का सामना करना पढ़ रहा है फिल्म आदिपुरुष की आलोचना इसलिए हो रही है की यह फिल्म भगवान राम के जीवन चरित्र पर बनाई गई है ऐसे में इस फिल्म में कुछ अंश ऐसे है जो भगवान राम के जीवन चरित्र को भद्दा कर रहे है फिल्म में कुछ ऐसे डायलॉग है जो भगवान राम ,माता सीता और हनुमान जी के चरित्र चित्रण में कही भी फिट नही बैठ रहे है । हालांकि चलते आलोचनाओं को देखते हुए अब इन अंशो को हटा दिया गया है ।
कौन है मनोज मुंतसिर
दोस्तो मनोज मुंतसिर एक भारतीय गीतकार ,कवि एवं पटकथा लेखक है । इनका पूरा नाम मनोज मुंतसिर शुक्ला है। मनोज मुंतसिर शुक्ला का जन्म एक सामान्य किसान परिवार में 27 फरवरी 1976 को उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गौरीगंज में हुआ था।
मनोज मुंतसिर की एजुकेशन क्या है
मनोज मुंतसिर शुक्ला का करियर
मनोज मुंतसिर शुक्ला को बचपन से ही शायरी और गाना गाने का शौक था इसी लिए इन्होंने ग्रेजुवेशन के बाद मुंबई जाने का फैसला किया जहा उनकी मुलाकात भजन एवं गजल के सुप्रसिद्ध गायक भजन सम्राट अनूप जलोटा से मुलाकात हुई थी और अनूप जलोटा ने इनको एक भजन लिखने के लिए कहा जिसके लिए इनको 3000 ₹ दिए थे मनोज मुंतसिर की संभवतः यह जीवन की पहली कमाई थी । यह 3000₹ की रकम मनोज मुंतसिर के लिए बहुत बड़ी रकम थी क्योंकि जब वह घर से मुंबई आए थे तो उनके पास मात्र 700 ₹ थे जो लेकर आए थे । मनोज मुंतसिर के फिल्म जगत में करियर तब बना जब उनको 2004 में रंग रसिया मूवी में गाना लिखने का मौका मिला । मनोज मुंतसिर अपने करियर में फिल्म बाहुबली जैसी रिकॉर्ड कायम करने वाली फिल्मों में भी डायलॉग वा सॉन्ग लिख चुके है और इसके साथ साथ इन्होंने कई सुपर हिट गाने !तेरी गलियां, तेरे संग यारा,तेरी मिट्टी ,जैसे सुपर हिट गाने भी लिख चुके है ।
![]() |
मनोज मुंतसिर शुक्ला |
Post a Comment